संघर्ष ही सफलता की कुंजी है - चंदन नारायण सिंह
मेहनत अनुशासन और लगन से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है
संतोष पाण्डेय (ब्यूरो)
सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। कमला प्रसाद सिंह महाविद्यालय बरौला, गौरा सुल्तानपुर में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम प्रतिबिंब 2025 में मुख्य अतिथि चंदन नारायण सिंह, जिला अध्यक्ष, भाजपा युवा मोर्चा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि
यह वार्षिकोत्सव शिक्षक व बच्चों के पूरे वर्ष के मेहनत की उपलब्धियों का उत्सव है, अभिभावक के मेहनत और लगन का सम्मान है। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने न केवल शिक्षा के क्षेत्र में, बल्कि खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और समाज सेवा में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि विद्यालय निरंतर उन्नति के मार्ग पर अग्रसर है। आज इस मंच से मैं सभी छात्रों को यह संदेश देना चाहता हूँ कि संघर्ष ही सफलता की कुंजी है। मेहनत, अनुशासन और समर्पण से आप अपने हर लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। देश और समाज की प्रगति में युवाओं की अहम भूमिका होती है, और मुझे विश्वास है कि आप सभी उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी पूरी ऊर्जा समर्पित करेंगे। विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती सर्वदा सिंह जी की तरफ से मेधावी छात्राओं को साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया वहीं विद्यालय उप प्रबंधक अतुल कृष्ण सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा आज के इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र छात्रों की प्रतिभा को देखने का जो अवसर मिला, वो न केवल उनकी कला और संस्कृति से प्रेम को दर्शाता है, बल्कि आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को भी उजागर करता है।कार्यक्रम समापन श्री अनिल कुमार सिंह,सेवानिवृत जिला पंचायत राज अधिकारी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए बोला इस शुभ अवसर पर मैं सभी छात्रों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ। आप सभी आगे बढ़ें, और शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को भी अपनाएँ। कार्यक्रम की गरिमामई उपस्थिति में-डॉ उमेश कुमार वर्मा प्राचार्य,श्री अजय कुमार सिंह प्रबन्धक राम बरन महाविद्यालय,श्री नीरज सिंह एलेना महाविद्यालय,मिर्ज़ा अल्ताफ वेग प्रबंधक चाचा नेहरू इण्टर कॉलेज,श्री अतुल सिंह प्रशासक आचार्य नारायणा महाविद्यालय आदि उपस्थिति रहे ।