पखरौली हाईवे के अधूरे निर्माण व रेलवे स्टेशन पर खराब पड़े कैमरों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

पखरौली हाईवे के अधूरे निर्माण व रेलवे स्टेशन पर खराब पड़े कैमरों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन


 राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग

सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स लखनऊ वाराणसी हाईवे पर पखरौली स्थित अधूरे पड़े राष्ट्रीय राजमार्ग पुल के निर्माण में देरी व रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे खराब पाए जाने की समस्याओं को लेकर सोमवार को जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अगुवाई में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र सौंप कर कार्यदाई संस्थाओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।  राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र देने के बाद मीडिया से रूबरू हुए जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा महाकुंभ के अवसर पर करोड़ों लोगों ने देशभर से आकर गंगा व संगम में स्नान किया काशी विश्वनाथ व अयोध्या में दर्शन पूजन किया इस दौरान जिले में करोड़ों लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।अव्यवस्थाओं का आलम यह रहा कि लोग घंटो जाम में फंसे रहे सबसे ज्यादा परेशानी सुल्तानपुर जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अधूरे पड़े निर्माण व पुल के कारण हुई जबकि लगातार वाराणसी व लखनऊ मार्ग पर टोल टैक्स की वसूली जारी रही। सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन के सुरक्षा में लगाए गए कैमरे खराब पड़े रहे। महाकुंभ जाने वाले ]लाखों यात्रियों में सुरक्षा का खतरा रहा। सरकार प्रचार में व्यस्त रही लोगों को जाम में उलझा कर उन्हें खूब परेशान किया। कार्यदाई संस्थाएं भी लाभ के चक्कर में निर्माण व व्यवस्थाओं को समय से पूरा नहीं कर सकी जिससे यह परेशानियां बढ़ी। सरकार द्वारा उन पर कार्यवाही करनी ही चाहिए जिससे उन्हें सबक मिले और नागरिकों को भविष्य में परेशानी ना हो । प्रदर्शन में शहर अध्यक्ष शकील अंसारी, वरिष्ठ नेता होशिला प्रसाद भीम, सुब्रत सिंह सनी अतहर नवाब पवन मिश्रा नन्हे देवेंद्र तिवारी प्रदीप सिंह इमरान अहमद अजेंद्र पांडेय विभु गुड्डू जायसवाल नफीस फारुकी विजयपाल गौतम आर वी पांडेय शीतला प्रसाद साहू आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post