सरकार ने दी सहकारिता को नई दिशा - जेपीएस राठौर

सरकार ने दी सहकारिता को नई दिशा - जेपीएस राठौर


सहकारी बैंक की 67 वीं वार्षिक सामान्य निकाय  बैठक हुई आयोजित

सुलतानपुर।रविवार को जिला सहकारी बैंक की 67 वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक आयोजित हुई।क्षत्रिय सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि जेपीएस राठौर ने 600 सहकारी बैंक प्रतिनिधियों व डेलीगेट को संबोधित करते हुए कहा भाजपा सरकार ने सहकारिता को नई दिशा दी है।  छोटी-छोटी बचत से बड़ी पूंजी तैयार करना सहकारिता का उद्देश्य है।उन्होंने कहा यह समय सहकारिता का स्वर्णिम काल है।आने वाले समय में इसमें बड़ी उपलब्धियां होने वाली है।उन्होंने कहा सीएम योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सहकारिता जन- आंदोलन बन चुका है। उन्होंने कहा कि सभी पैक्स को कम्प्यूटरीकृत कर मल्टी सर्विस सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है।श्री राठौर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पूर्व की सपा- बसपा सरकारों ने जिला सहकारी बैंकों को लूट और भ्रष्टाचार का अड्डा बना रखा था। जिसके कारण बैंक आईसीयू में चली गई थी।प्रदेश की 50 बैंकों में से 16 बैंकों में आरबीआई ने ताले लटका दिए थे।जिसके कारण किसानों का जमाधन वापस नहीं हो पा रहा था।उन्होंने बताया कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार के दूरदर्शी सोच के कारण बंद हुई 16 बैंकों में  से 14 बैंके लाभ में आ गई है।वही कुल 7500 में से बंद हुई 6 हजार सहकारी समितियों के बहाल होने से 6700 समितियां पुनर्जीवित हो गई है।जिससे अब किसानों को उर्वरक व कृषि यंत्र,ऋण आदि मिलना शुरू हो गए है।आज हुई निकाय की बैठक में बैंक के महाप्रबंधक विजय कुमार ने वर्ष 2023- 24 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष एक लाख 36 हजार 225 ग्राहक से बढ़कर अब एक लाख 73 हजार 55 हो गए हैं।36 हजार से अधिक ग्राहक वित्तीय वर्ष 2024- 25 में बढ़ गए हैं। सुलतानपुर में 115 व अमेठी में सक्रिय 59 बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समितियों को बैंक ने 10-10 लाख क्रेडिट लिमिट की सुविधा देकर उर्वरक का व्यवसाय हो रहा है। किसानों को करीब 17 करोड़ 40 लाख रुपये का ऋण दिया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकार सहकारिता से किसानों के जीवन में खुशहाली लाना चाहती है।भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक रामचन्द्र मिश्रा ने कहा सहकारिता मंत्री के नेतृत्व में सहकारिता लगातार मजबूत होकर आगे बढ़ रही है।जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह ने स्वागत भाषण व आए हुए लोगों का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।संचालन  शिवाकांत मिश्रा बैंक डायरेक्टर ने किया।बैठक में सुल्तानपुर व अमेठी के प्रतिनिधियों व डेलीगेट के साथ- साथ काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह चुन्नू,क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी,सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक रामचन्द्र मिश्रा,एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह,सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह, कादीपुर विधायक राजेश गौतम,सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय,भूमि विकास बैंक के चैयरमेन गिरीश नारायन सिंह, बैंक डायरेक्टरअजय सिंह लीडर,किन्नू तिवारी, अजय सिंह भोले,गन्ना विकास समिति चैयरमैन गांधी सिंह, भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, काली सहाय पाठक, उमेश सिंह,बासुदेव यादव, जंग बहादुर सिंह,रमेश सोनकर, चन्द्रमौलि सिंह, राजमणि वर्मा,अभय सिंह,डॉ राजदेव सिंह,उमापति तिवारी,वेद प्रकाश तिवारी,गीता सिंह, विवेक सिंह, जीशान हुसैन,अयोध्या पाठक, सर्वेश सिंह,जंग बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post