व्यापारी के घर चोरी रात में किचन की खिड़की से घुसे चोर,

व्यापारी के घर चोरी रात में किचन की खिड़की से घुसे चोर,


लाखों के जेवर और 40 हजार नकद ले गए

सुल्तानपुर के शास्त्री नगर में एक साड़ी व्यापारी के घर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। व्यापारी सुरेंद्र सिंह के घर से चोर लाखों रुपए के जेवरात और 40 हजार रुपए की नकदी चुरा ले गए। घटना रविवार तड़के की है। सुरेंद्र सिंह के पुत्र चरण सिंह ने बताया कि परिवार रात तीन बजे तक जागा हुआ था। सुबह जब उनकी नींद खुली तो किचन की खिड़की खुली मिली। चोर इसी रास्ते से घर में घुसे थे। उन्होंने अलमारी का लॉकर तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चुरा ली। नगर कोतवाल बोले तहरीर के आधार पर होगी कार्रवाई स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। शास्त्री नगर चौकी और कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची। नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद नुकसान का सही आंकलन किया जाएगा और उसी के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए  फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। चरण सिंह ने आरोप लगाया है कि घटना के समय पुलिस की गश्त क्षेत्र में नहीं थी। सुरेंद्र सिंह चौक में साड़ियों की दुकान चलाते हैं। पुलिस यहां आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है। कल ही चोरी का एक गैंग हुआ है चिन्हित बता दें कि ये मामला तब सामने आया है जब कोतवाली पुलिस ने शनिवार को नकबजनी और चोरी की वारदात करने वाले एक गैंग को चिन्हित किया है। गैंग का लीडर आशीष कुमार बंसल है। वह राहुल चौराहा क्षेत्र का रहने वाला है। उसका एक साथी रवि कुमार भी इसी इलाके का निवासी है। दोनों मिलकर आर्थिक लाभ के लिए चोरी और नकबजनी की वारदातें करते थे।

पुलिस ने इस गिरोह को डी-1/25 (सुलतानपुर) नंबर पर पंजीकृत किया है। दोनों आरोपियों पर साल 2023 में पांच अलग-अलग मामलों में चोरी और नकबजनी के आरोप हैं।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post