श्री श्याम सत्संग मंडल सुल्तानपुर के तत्वाधान में 24 वा श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव
सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। श्री श्याम सत्संग मंडल सुल्तानपुर के तत्वाधान में 24 वा श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव दुल्हन मैरिज लॉन में संपन्न होगा। श्याम प्रेमियों को श्री श्याम प्रभु खाटू वाले के इस महोत्सव का पूरे वर्ष इंतजार रहता है यह श्याम भक्तो का कुंभ 22 मार्च,दिन शनिवार को सायं 6 बजे से लगेगा। जिसमें भजनों की प्रस्तुति के लिए कोलकाता से विकास झा जी तथा फरीदाबाद से गौ सेविका राशि पाटनी जी आ रही हैं। फाल्गुन महोत्सव के आयोजक सदस्य प्रवीन डिरोलिया ने बताया कि बाबा का भव्य दरबार बाहर के कलाकारों के द्वारा बनाया जा रहा हैं,बाबा का अलौकिक श्रृंगार कोलकाता से मंगाए गए विशेष फूलों से होगा जो महोत्सव का आकर्षण का केंद होगा। छप्पन भोग के साथ ही फूलों की होली होगी। पिछले महोत्सव में तोरण द्वार का सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था,इस बार सेल्फी प्वाइंट प्वाइंट पर गौ माता की पूजा करते हुए लोग सुंदर चित्र ले सकेंगे। इसके अतिरिक्त इस महोत्सव में बहुत से आकर्षण देखने को मिलेंगे। मंच सहयोगी राजवीर श्रीवास्तव रहेंगे। बाबा के नाम की मेंहदी भी लगाई जायेगी। आयोजक मंडल द्वारा सभी से अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार तथा इष्ट मित्रो सहित आने की अपील की है।