एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो "जन संवाद" में उमड़ा रेलवे कर्मचारियों का सैलाब

एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो "जन संवाद" में उमड़ा रेलवे कर्मचारियों का सैलाब


एनपीएस में संशोधन नही हूबहू पुरानी पेंशन बहाली ही हमारा लक्ष्य - राजेन्द्र पाल

सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स  जनपद सुल्तानपुर में स्थित ओबीसी कार्यालय के ठीक सामने मैदान में "फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे सम्बद्व नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम" के तत्वावधान में एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो "जन संवाद" कार्यक्रम भारी संख्या में रेलवे कर्मचारियों की भागीदारी के साथ सम्पन्न हुआ। जन संवाद के मुख्य अतिथि बीएलडब्ल्यू कारखाना, वाराणसी से आए फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे- राष्ट्रीय महासचिव व इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन- अतिरिक्त महासचिव- कॉम राजेन्द्र पाल ने कहा कि आज वर्षों के संघर्ष के बाद सरकारी कर्मचारियों का सबसे बड़ा मुद्दा ओपीएस बना है। अब सरकार की एस मैन यूनियन ने सरकार से मिलीभगत करके एनपीएस में संशोधन की बात कर रही है। हमें एनपीएस में संशोधन नही हूबहू पुरानी पेंशन चाहिए।इलाहाबाद से आए जन संवाद के मुख्य वक्ता "नेशनल मूवमेंट टू सेव रेलवे" राष्ट्रीय प्रचार सचिव- डॉ कमल उसरी ने कहा कि "लगातार हो रही भारतीय रेलवे की दुर्घटना बहुत ही दुःखद है। रेल दुर्घटनाओं के लिए पूर्णतया जिम्मेदार सरकार की रेलवे को निजी हाथों में सौंपने की नीति है। जिससे रेलवे में नई भर्ती नही होने से प्रशिक्षित अनुभवी स्थाई कर्मचारियों की संख्या लगातार घटती जा रही है। जिससे स्थाई कर्मचारियों पर काम का दबाव बढ़ गया तो दूसरी तरफ़ रेलवे के अधिकांश संवेदनशील विभागों का भी अब ठेकाकरण व निजीकरण कर दिया गया है। ठेकेदार अपने मुनाफे के लिए अकुशल और अप्रशिक्षित मजदूरों से काम करवाते हैं, जब भी कोई ठेका मजदूर अपने क़ानूनी हक़ की बात करता है, तो उसे तत्काल निकाल बाहर कर दूसरे सस्ते व अनुभवहीन मजदूर को काम पर रख लिया जाता है, जिससे रेल दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। रेलवे के निजीकरण के खिलाफ जारी संघर्ष को आम अवाम की भागीदारी के साथ रोका जायेगा। नॉर्दन रेलवे इम्प्लाइज यूनियन, लखनऊ मंडल मंत्री व सुल्तानपुर जं. पर कार्यरत लोकों पायलट कॉम तुलसीराम यादव  ने कहा कि आज पुरानी पेंशन बहाली सरकारी कर्मचारियों का सबसे बड़ा मुद्दा है, ऐसे वक़्त में एनपीएस के ट्रस्टी बनकर एनपीएस लागू करवाने के लिए जिम्मेदार संगठनों को रेलवे में होने वाले आगामी मान्यता के चुनाव में पेंशन विहीन कर्मचारियों के बल पर बाहर करते हुए पुरानी पेंशन बहाली के संघर्ष को और मजबूत करेंगे ड्राईवरों की बहुत कमी है तत्काल रेलवे में नई भर्ती शुरू की जाय। जनसंवाद कार्यक्रम के प्रारंभ में रेल हादसे में मारे गए साथियों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नॉर्दन रेलवे इम्प्लाइज यूनियन सुल्तानपुर शाखा मंत्री- पवन यादव शाखा अध्यक्ष -अमित केसरी कोषाध्यक्ष- दीपक यादव और टीएनसी राम लौट सिंह अभय राज यादव वरुण यादव इंद्रजीत कुमार ए सी.मौर्य ओबीसी के शाखा मंत्री के के मौर्य गार्ड कॉउंसिल के शाखा मंत्री बृजेश यादव शिवनाथ यादव अटेवा जिला अध्यक्ष अशोक सिंह गौरा गंगा सागर मिश्रा अग्रज प्रताप सिंह वीरेंद्र सिंह यादव आलोक यादव अशोक आर्य सुनील कुमार शिवनाथ यादव एस बी सिंह गुलाबचंद रोशन राणा रंजीत कुमार आदि प्रमुख लोग शामिल रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post