सुलतानपुर पुलिस का बड़ा अभियान: वांछित, वारंटी व गैंगस्टर एक्ट में कुल 10 अभियुक्त गिरफ्तार
सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देश पर जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत विभिन्न थानों की पुलिस टीमों ने बड़ी सफलता हासिल की है।
थाना लम्भुआ की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त अरबाज पुत्र लियाकत को विक्रमपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी प्र0नि0 अखिलेश सिंह व का0 शहमुद्दीन आजाद की टीम द्वारा की गई।
थाना बल्दीराय की टीम ने दो मामलों में कुल 3 वारंटियों को गिरफ्तार किया। पहले मामले में राजू पुत्र रामअवतार व एक महिला अभियुक्ता को पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया गया, वहीं दूसरे मामले में कल्लू उर्फ मोनू पुत्र धरमू को चोरी के मामले में पकड़ा गया।
थाना अखण्डनगर पुलिस ने 5 वारंटी अभियुक्तों – मुनिराज, मनोराम, रामचेत, हनुमान व विजयी को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया।
थाना कूरेभार पुलिस ने हैप्पी गौतम पुत्र संजय कुमार को अपहरण, दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।
इन कार्रवाइयों में संबंधित थानों की पुलिस टीमों की अहम भूमिका रही, जिससे जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहने की उम्मीद जताई जा रही है।