गारवपुर बाजार में पुलिस का पैदल गश्त, आमजन में बढ़ा सुरक्षा का विश्वास

 गारवपुर बाजार में पुलिस का पैदल गश्त, आमजन में बढ़ा सुरक्षा का विश्वास





सुलतानपुर, 22 जून 2025 – जनपद सुलतानपुर में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देश पर लगातार सघन अभियान जारी है। इसी क्रम में आज क्षेत्राधिकारी लम्भुआ अब्दुस सलाम खान द्वारा थाना चांदा प्रभारी अशोक कुमार सिंह व पुलिस बल के साथ गारवपुर बाजार एवं अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त व चेकिंग अभियान चलाया गया।



इस गश्त का उद्देश्य आमजनमानस में सुरक्षा का वातावरण और पुलिस के प्रति विश्वास को सुदृढ़ करना था। बाजार क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और इसे एक सराहनीय प्रयास बताया।



पुलिस अधिकारियों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की जांच भी की गई तथा लोगों को सतर्कता और सहयोग बनाए रखने की अपील की गई।



पुलिस का यह अभियान शांति, सुरक्षा और सामुदायिक सहभागिता को मजबूती देने की दिशा में एक ठोस कदम माना जा रहा है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post