कुएं में गिरे नंदी महाराज, सोनू शुक्ला की सूझबूझ से चला रेस्क्यू, विद्युत विभाग की रही अहम भूमिका
सुलतानपुर। तहसील बल्दीराय के ग्राम पूरे निधियां शुक्ल मजरा समरथपुर में मंगलवार रात करीब दो बजे एक नंदी महाराज अचानक कुएं में गिर गए। सुबह होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मामले की जानकारी मिलते ही युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन के तहसील महाप्रभारी सोनू शुक्ला ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए डायल 112 और फायर ब्रिगेड टीम को मौके पर बुलाया।
रेस्क्यू कार्य में विद्युत विभाग की भी अहम भूमिका रही। बल्दीराय पावर हाउस पर सूचना दिए जाने के बाद ड्यूटी पर तैनात एसएसओ सनीस कुमार ने तत्काल एक्शन लेते हुए लाइन को सीट डाउन कर वापस विद्युत सप्लाई को संचालित किया। उनकी सूझबूझ से रेस्क्यू कार्य में किसी प्रकार की बाधा नहीं आई।
स्थानीय लोगों की मदद से और बिजली आपूर्ति बहाल रहने से कुएं में पानी भरने तक राहत कार्य चलता रहा। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद नंदी महाराज को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ जमा रही और सभी ने विद्युत विभाग एवं फायर ब्रिगेड टीम के कार्य की सराहना की।