निर्माणाधीन पेयजल योजना का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, गुणवत्ता पर विशेष जोर

 निर्माणाधीन पेयजल योजना का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, गुणवत्ता पर विशेष जोर





सुलतानपुर, 28 जून। जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने आज नगर पंचायत लम्भुआ में निर्माणाधीन पेयजल योजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ उपजिलाधिकारी लम्भुआ गामिनी सिंगला भी मौजूद रहीं। जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) द्वारा कराए जा रहे बोरबेल और सप्लाई पाइपलाइन में प्रयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता का जायजा लिया।


निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाइप की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों ने बताया कि थर्ड पार्टी से गुणवत्ता की जांच कराई जा रही है। जिलाधिकारी ने एसडीएम लम्भुआ को निर्देशित किया कि वे अगली सुबह पाइप के नमूने लेकर जांच हेतु प्रेषित करें। कार्यस्थल पर मजदूरों की कम संख्या पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कार्यदायी संस्था से स्पष्टीकरण मांगा।



अधिशासी अधिकारी से जानकारी ली गई कि योजना पूर्ण होने पर लगभग 5200 घरों को और 31,400 जनसंख्या को लाभ मिलेगा। योजना के तहत कुल आठ बोरबेल और लगभग 116 किलोमीटर की पाइप लाइन बिछाई जानी है।


जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि परियोजना कार्य गुणवत्तापूर्ण और निर्धारित समयसीमा में पूरा हो, जिससे आमजन को शीघ्र स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिल सके।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post