चांदा में मोहर्रम पर निकला अलम का जुलूस, या हुसैन-या अब्बास की सदाओं से गूंजा क्षेत्र

 चांदा में मोहर्रम पर निकला अलम का जुलूस, या हुसैन-या अब्बास की सदाओं से गूंजा क्षेत्र 




सुलतानपुर। चांदा क्षेत्र में मोहर्रम की सातवीं तारीख पर इस्लामिक परंपरानुसार मंगलवार को अलम का जुलूस बड़े ही अकीदत और सम्मान के साथ निकाला गया।



 जुलूस की शुरुआत स्थानीय मस्जिद से हुई, जो चांदा चौराहे तक गया। जुलूस के दौरान या हुसैन और या अब्बास की सदाओं से वातावरण गूंज उठा। ढोल की थाप और नौहाख्वानी की आवाज ने माहौल को गमगीन बना दिया।



मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद करते हुए हाथों में अलम लेकर पैदल मार्च किया। जुलूस में अनुशासन और श्रद्धा का विशेष ध्यान रखा गया। 



इस अवसर पर हाजी अल्लन, मोहम्मद अफरोज, सफीक, असद जमाली, मोहम्मद अली, सलीम, अनवर, आफताब अरमान और अनीश सहित बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए।



प्रशासन ने जुलूस को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे। पुलिस बल की तैनाती चप्पे-चप्पे पर रही। अधिकारियों ने लगातार निगरानी रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त बनाए रखा। 



जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न हुआ और किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। धार्मिक सौहार्द और परंपरा की मिसाल पेश करता यह आयोजन सराहनीय रहा।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post