गोकशी मामले में फरार अभियुक्त से मुठभेड़, एक घायल, एक फरार
सुलतानपुर, 07 जून 2025 — जनपद के थाना बन्धुआकला क्षेत्र में दिनांक 02 जून 2025 को गोकशी की एक गंभीर घटना सामने आई थी। इस संबंध में तत्काल प्रभाव से मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 06 वांछित अभियुक्तों में से 03 को उसी दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
आज इस मामले में बड़ी कार्रवाई उस समय हुई जब पुलिस को सूचना मिली कि शेष वांछित अभियुक्तों में से दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल से हसनपुर रोड पर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता से घेराबंदी की। घेराबंदी होते ही अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त मोहसिन के पैर में गोली लग गई, जिसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं उसका एक साथी मौका पाकर भाग निकला, जिसकी तलाश जारी है।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पूरे घटनाक्रम की विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी स्वयं निगरानी कर रहे हैं। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई जारी है और फरार अभियुक्त को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।