शिवगढ़ पुलिस को मिली सफलता
आकाश मिश्रा मर्डर केस में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
शिवगढ़, सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत शिवगढ़ पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
थाना शिवगढ़ पुलिस टीम ने शुक्रवार, 7 जून 2025 को मु0अ0सं0 63/25 धारा 103(1)/61(2) बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त अखिलेश उर्फ लल्लू पुत्र रामप्रताप वर्मा, निवासी ग्राम औझी, थाना शिवगढ़, जनपद सुलतानपुर को पुलिस हिरासत में ले लिया है। अभियुक्त की उम्र 22 वर्ष है और वह काफी समय से फरार चल रहा था।
गिरफ्तारी के बाद नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय सुलतानपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
इस सफलता में प्रभारी निरीक्षक पण्डित त्रिपाठी के नेतृत्व में कांस्टेबल विजय कुमार, कांस्टेबल रमेश साहू, महिला कांस्टेबल सुधा मौर्या एवं महिला कांस्टेबल शालू शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।
शिवगढ़ पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय का माहौल बना है।