लंभुआ तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित, डीएम-एसपी ने किया पौधरोपण
लंभुआ, सुल्तानपुर। तहसील लंभुआ परिसर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी हर्ष कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर कुल 172 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 23 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
शेष शिकायतों के समाधान के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समयबद्ध ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करें।
डीएम ने कहा कि अधिकारी मौके पर जाकर दोनों पक्षों को सुनें, स्थानीय लोगों से भी जानकारी प्राप्त कर गुण-दोष के आधार पर न्यायसंगत निस्तारण करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, एसडीएम लंभुआ गामिनी सिंगला, सीओ अब्दुस सलाम, तहसीलदार अरविंद तिवारी सहित तहसील व जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के पश्चात वन महोत्सव के अंतर्गत तहसील परिसर में डीएम व एसपी द्वारा पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी गौरव सिंह समेत कई कर्मचारी व अधिकारी भी उपस्थित रहे।