थाना कोतवाली चांदा में दीपावली की भव्य रौनक, प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह ने किया पूजा-अर्चना
सुल्तानपुर। दीपावली के पावन पर्व पर थाना कोतवाली चांदा में भक्ति और रोशनी का सुंदर संगम देखने को मिला।
थाना प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह ने पुलिस परिवार के साथ मिलकर कोतवाली परिसर में बने बजरंगबली मंदिर और भगवान भोलेनाथ के मंदिर में दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना की।
मंत्रोच्चारण पंडित संजय तिवारी द्वारा विधि-विधान से कराया गया, जिसमें प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी श्रद्धा भाव से शामिल हुए।
दीप जलाने के साथ ही कोतवाली परिसर और भवन को झालर लाइटों व दीपों से सजाकर आलोकित कर दिया गया। पूरा परिसर दीपों की जगमगाहट से निखर उठा। दीपावली की खुशियां मनाते हुए पुलिसकर्मियों ने सामूहिक रूप से पूजा कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
थाना प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि दीपावली का संदेश अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि पुलिस जहां एक ओर कानून-व्यवस्था बनाए रखने में दिन-रात तत्पर रहती है, वहीं दूसरी ओर इंसानियत और सेवा की मिसाल भी पेश करती है।
गरीब, असहाय और जरूरतमंदों की मदद करना भी हमारी जिम्मेदारी है।
इस दौरान थाना परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी दीप जलाकर एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। कोतवाली का माहौल भक्तिमय और प्रकाशमय बना रहा, जहां पुलिस कर्मियों के चेहरे पर फर्ज के साथ आस्था की चमक भी झलक रही थी।




