जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन।

सुलतानपुर 20 सितम्बर/उ0प्र0 शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में आज बुधवार को विकास भवन के प्रेरणा सभागार में जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित किसानों को किसान हित में संचालित योजनाओं की जानकारी तथा उनकी समस्याओं का निराकरण कराया जाना है। किसान दिवस में प्राप्त मुख्य समस्याएं नहरों में पानी पहुंचाने, आवारा पशुओं को गौशाला में संरक्षित करने एवं गौशाला में उपस्थित पशुओं की टैगिंग करने, बिजली, नलकूप सहित अन्य विभाग की शिकायतें प्राप्त हुई। बैठक में उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव द्वारा डिजिटल क्राप सर्वे एवं विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। पशु वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र बरासिन डाॅ0 गौरव पाण्डेय ने पशुओं में लगने वाली बीमारियों एवं उनके उपचार के बारे में जानकारी दी। वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र के0वी0के0 सुलतानपुर डाॅ0 एस0पी0 मिश्र ने खरीफ फसलों में लगने वाली बीमारियों एवं उपचार के बारे में अवगत कराया गया। बैठक में मंडी सचिव के अनुपस्थित होने के कारण किसानों के समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया। उक्त हेतु जिला विकास अधिकारी द्वारा उनका एक दिन का वेतन रोकने एवं स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया तथा आगामी किसान दिवस की बैठक में स्वयं बैठक में उपस्थित रहें एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण 10 दिवस के अन्दर करना सुनिश्चित करें एवं सम्बन्धित किसानों को उनकी समस्याओं के समाधान का निस्तारण से उनकों अवगत करा दिया जाय। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव, कृषि अधिकारी सदानंद चैधरी, भूमि संरक्षण अधिकारी प्यारे लाल, दीपचंद चैरसिया उप संभागीय प्रचार सदर सहायक निबन्धक सहकारी समिति सुलतानपुर, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई खण्ड-16, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत खण्ड प्रथम, जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह सहित अन्य अधिकारी व प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post