कोइरीपुर व कोथरा में मोहर्रम ताजिया का जुलूस सकुशल संपन्न, सुल्तानपुर पुलिस रही अलर्ट मोड में
सुल्तानपुर। मोहर्रम का ताजिया पर्व कोइरीपुर कस्बा चांदा व कोथरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
थाना कोतवाली चांदा की सतर्क निगरानी, अधिकारियों की सक्रियता और पुलिस टीम की चुस्ती ने इस बार भी कानून-व्यवस्था को पूरी तरह नियंत्रण में रखा।
जुलूस के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं एसडीएम लंभुआ गामिनी सिंगला, क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम खान विभिन्न संवेदनशील स्थलों पर लगातार भ्रमणशील रहे। वहीं, थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर तनवीर खां, कोइरीपुर चौकी प्रभारी व गौरवपुर चौकी प्रभारी अपनी-अपनी टीमों के साथ मुस्तैदी से तैनात रहे।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की मौजूदगी रही। चांदा चौराहे पर ट्रैफिक सुचारू बनाए रखने के लिए रोड डायवर्जन किया गया था। इसी प्रकार कोथरा चौराहे पर भी सुरक्षा के दृष्टिगत विशेष इंतजाम किए गए थे।
पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी सुल्तानपुर के निर्देशों का पालन करते हुए ताजिया जुलूस के प्रत्येक पड़ाव पर पुलिस कर्मियों ने कुशल संचालन किया।
थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह स्वयं पूरे थाना क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे और जरूरी निर्देश देते रहे। जुलूस कर्बला तक शांतिपूर्वक पहुंचा और सभी ताजियों को विधिवत दफनाया गया।
स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की तत्परता की जमकर सराहना की। लोगों ने कहा कि वर्दीधारी जवानों ने ऐसी मुस्तैदी दिखाई कि लगा मानो वे इंसान नहीं, अनुशासित रोबोट हों।
मुहर्रम के सफल आयोजन के पीछे सुल्तानपुर पुलिस की सजगता और निष्ठा प्रमुख रही, जो प्रशासन के प्रति जनता का विश्वास और गहरा करती है।