इंडिया एंटी करप्शन फोर्स ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में किया वृक्षारोपण

 


सामाजिक संगठन इंडिया एंटी करप्शन फोर्स (रजि.) ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुल्तानपुर के कार्यालय परिसर में पुनः  वृक्षारोपण करके एक नया आयाम हासिल किया है। यह संगठन  जहां रक्त के क्षेत्र में असहाय लोगों को रक्त उपलब्ध करवाता है वहीं वृक्षारोपण के क्षेत्र में भी लगातार अच्छे कार्य कर रहा है ,इसके पूर्व में भी इस संगठन के द्वारा  कलेक्ट्रेट सहित जनपद के विभिन्न स्थानों में  वृक्षारोपण किया जा चुका है।  आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय परिसर में ट्री गार्ड के साथ वृक्षारोपण किया। वही अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राधावल्लभ एवं डॉ आदित्य दुबे ने संगठन के इस कार्य को अत्यंत सराहनीय बताया ।इस मौके पर संगठन के महासचिव विपिन मिश्र एडवोकेट, उपाध्यक्ष राजीव तिवारी, सचिव संतोष मिश्र, पंकज तिवारी, मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी,संगठन मंत्री  प्रमोद पाण्डेय, संरक्षक एवं मार्गदर्शक रमाशंकर पाण्डेय एडवोकेट, एवं विद्या भूषण पाण्डेय एडवोकेट के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post