परियोजना अधिकारी वन विभाग और छात्र व छात्राओं ने स्वच्छता का दिया संदेश
न्यू गीतांजलि टाइम्स सुल्तानपुर। सुल्तानपुर बीते सोमवार को नाममि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत सीताकुंड़ घाट पर राज्य स्वच्छ गंगा मिशन के द्वारा प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग के निर्देशानुसार रेंजर आरके मौर्या,डिप्टी रेंजर डीके यादव व जिला परियोजना अधिकारी अभिनंदन प्रताप सिंह द्वारा गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में केशकुमारी व जीआईसी इंटर कॉलेज के छात्र और छात्राओं ने गंगा स्वच्छता पखवाड़ा चलाकर साफ-सफाई का संदेश दिया।उक्त अवसर पर छात्र व छात्राओं ने स्वच्छता पखवाड़ा मिशन पर अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोमती मित्र मंडल के अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह ने छात्र छात्राओं को नमामि गंगे स्वच्छता अभियान पर विस्तार से बताया साथ ही बच्चों को सम्मानित भी किया सीताकुंड घाट पर मिशन स्वच्छता कार्यक्रम में अध्यापिका सीमा यादव अतुल सिंह आदि मौजूद रहे।