नियमों को ताक पर रखकर पार्किंग के नाम पर हो रही लाखों की अवैध वसूली

 

आमजन के साथ "नगर पालिका" और "जीएसटी विभाग" को भी लगा रहे चपत

लाल और नीला का पुलिसिया रंग का बैनर लगाकर हो रही वसूली क्षेत्राधिकारी नगर को एक अदद दरख़्वास्त की दरकार

न्यू गीतांजलि टाइम्स सुल्तानपुर।  (सुल्तानपुर शहर में पार्किंग के नाम पर लाखों की अवैध वसूली हो रही हैं। शॉपिंग मॉल के नीचे मनमाफिक नियम बनाकर दोपहिया वाहन से 20 और चार पाहिया से 50 रुपये पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है। उपभोक्तओं को जबरन रसीद दी जा रही। उस रसीद पर संबंधित फर्म का भी नाम नही है।भेद न खुले इसके लिए वाहन लेकर लौटने वाले ग्राहकों से उसके हिस्से की स्लिप ले ली जाती है। यहाँ बेसमेंट में काउंटर लगाकर ठेकेदार कर रहे मनमानी वसूली।प्रतिदिन हजारों लोग बस स्टेशन(एसबीआई बैंक के नीचे), गंदा नाला, दरियापुर तिराहा समेत विभिन्न पार्किंग स्थलों पर गाड़ी पार्क करते है। शहर में प्राइवेट और सरकारी मिलाकर डेढ़ दर्जन पार्किंग स्थल हैं। यह वसूली करोड़ो के करीब पहुँचती है। जीएसटी विभाग को लग रहा लाखो का चूना सुल्तानपुर शहर में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली से जीएसटी विभाग को लाखों का चूना लग रहा है। तकरीबन प्रतिदिन गाड़ियां बेसमेंट में खड़ी करके काउंटर पर बैठे ठेकेदार उनसे करते हैं वसूली!जिसके कारण जीएसटी विभाग को भी लाखों का चूना लग रहा है ।यहाँ कौन सी फॉर्म वसूली कर रही है, स्लिप और पोस्टर पर उसका कहीं कोई जिक्र नहीं है । पुलिस विभाग का लाल और नीली पट्टिका लगाकर हो रही है वसूली सुलतानपुर शहर में जितने भी अवैध पार्किंग बेसमेंट में चल रहे हैं उनपर लगे लाल नीली पट्टिका लगे बैनर से शुल्क का विवरण लिखा गया है। मानो उसे वसूली पर पुलिस विभाग की मुहर यानी सहमति मिली हो सीओ सिटी शिवम मिश्रा कहते हैं यदि कोई एप्लीकेशन उन्हें दी जाए तो वह जाँच कर अग्रिम कार्रवाई करेंगे! वहीं नगर पालिका ईओ लाल चन्द्र ने प्रकरण को न तो वैध बताया और न ही अवैध। अंत मे उन्होंने कहा मालूम करके बाद में बताते हैं।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post