वैदिक विधि से शोधित होंगे जल रंग बिरंगी रोशनी व सुंदर फूलों से सजेगा किनारा
न्यू गीतांजलि टाइम्स सुल्तानपुर। काशी के लहरतारा जलाशय की तर्ज पर सुल्तानपुर नगर के दो तालाबों के सुंदरीकरण की योजना को सीएम योगी की हरी झंडी मिल गई है विधिवत पूजा अर्चना के साथ नगरपालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने इस महायोजना की शुरुआत की।कार्यक्रम में मौजूद दर्जनों इलाके वासियों ने तालाब सौंदर्यीकरण के कार्य प्रारंभ होने पर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल को बधाई दी। यहां भूमि पूजन में पहुंचे पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने बताया नगर पालिका सीएम योगी जी के मार्गदर्शन में ए के शर्मा की अगुवाई में शहर के तालाबों के सौंदर्यीकरण को लेकर बनी योजनाओं को अमली जामा पहनाने का कार्य कर रही है । नगर के दो तालाबों को वाराणसी के लहरतारा के तालाब के अनुसार सजाने संवारने का कार्य शुरू हो चुका है । इन तालाबों के सौंदर्यीकरण में सबसे पहले इन्हें 3 मीटर गहरा कर कचरे और गंदे जल को निकाला जाएगा उसके बाद जल डालकर वैदिक विधि से शोधित किया जाएगा । तालाब के चारों ओर घूमने टहलने के लिए पाथवे बनाया जाएगा वहीं हरे भरे फूलवाले पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का कार्य किया जाएगा । इलाके के बुजुर्गों और बच्चों के लिए सीमेंटेड बेंच लगाई जाएगी। रंग बिरंगी रोशनी से इस तालाब के चारों ओर सजावट की जाएगी । इस कार्य के पूरा होने से इलाके के हजारों नगर वासियों को सुबह-शाम घूमने टहलने के लिए अच्छा वातावरण मिलेगा । इस तालाब की सुंदरता और मंदिर होने से निश्चित ही शहर में आकर्षण का केंद्र बनेगा । भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचने पर अनिल द्विवेदी सभासद प्रतिनिधि अजय सिंह ने उनका माला पहनकर स्वागत किया । आचार्य पंडित राम प्रसाद शर्मा ने भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया। कार्यक्रम मे संजय सिंह सोमवंशी सुजीत सिंह अनूप मिश्रा ऋत्विक सिंह मनोज चतुर्वेदी नितिन सिंह विजय सिंह हनुमान त्रिपाठी कौशल किशोर पांडेय जितेंद्र सिंह डॉक्टर एसएन त्रिपाठी डॉ वी पी सिंह बलराम तिवारी लेखराज पांडेय जितेंद्र कुमार तिवारी अजय विक्रम राम सिंह उमेश श्रीवास्तव समेत दर्जनों लोग रहे मौजूद ।