पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से पुलकित ने किया अनुरोध, चुनाव की शुरू कर दें तैयारी। ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने का अनुरोध।
सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह के समाजसेवी पुत्र पुलकित सिंह का क्षेत्रभ्रमण अभियान आज भी जारी रहा। इस दौरान सबसे पहले वे सुल्तानपुर प्रयागराज हाईवे पर स्थित सूर्या मैरिज लॉन पहुंचे और जहां पिता विनोद सिंह (विधायक सुल्तानपुर एवं पूर्व मंत्री)द्वारा आयोजित कार्यकर्ता समन्वय बैठक में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में दूबेपुर मंडल और लोहरामऊ मंडल के अध्यक्ष, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक के दौरान पुलकित ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि अभी से सभी आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग जाएं। ज्यादा से ज्यादा लोगों से बूथों पर जाकर मतदान करवाने का अनुरोध किया ताकि लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को जीत दिलवाई जा सके। इसके बाद वे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ समरसता भोज में शामिल हुए।