हनुमान मन्दिर परिसर में हुआ पौधरोपण
न्यू गीतांजलि टाइम्स सुल्तानपुर। दीवानी के वकीलों ने अरविन्द सिंह राजा की अगुवाई में कुड़वार क्षेत्र के हसनपुर हनुमान मंदिर प्रांगण में मंगलवार को पौधरोपण किया। मन्दिर परिसर की सफाई व पूजा अर्चना करने के बाद कई छायादार वृक्षों के पौधे लगाए गए। वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा ने कहा वृक्ष ही एकमात्र हमारे जीवन को नि:शुल्क आक्सीजन देते है । उन्होने आमजनमानस से वृक्षो की संरक्षण की बात कही। इस मौके पर कौशलेंद्र सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शेखर सिंह डिम्पल मृत्युंजय सिंह प्रशांत सिंह अरुण पांडेय अमित सिंह प्रशांत पाण्डेय शुभम श्रीवास्तव मुकेश यादव अंश सिंह राघवेंद्र सिंह समेत कई अधिवक्ता और कार्यकर्ता रहे।
Tags
राज्य