कृषि संकाय के छात्र- छात्राओं नें औद्योगिक इकाई चीनी मिल का किया शैक्षिक भ्रमण
न्यू गीतांजलि टाइम्स सुल्तानपुर। कमला नेहरू संस्थान सुलतानपुर के कृषि संकाय के बी. एस. सी. कृषि चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों नें ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव एवं कृषि उद्योग संबंध के अंतर्गत दिन मंगलवार को किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड सुलतानपुर औद्योगिक इकाई का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान चीनी मिल के महाप्रबंधक वी. के. यादव ने विद्यार्थियों को मिल में गन्ने से चीनी बनाने की विस्तृत जानकारी दी। इन्होंने शीरे से बनने वाले अन्य उत्पादों व गन्ने की बगास की उपयोगता के बारे में बताया। औद्योगिक इकाई के कुँवर बहादुर सिंह ने मिल में प्रोसेसिंग व पैकेजिंग के साथ साथ किसानों से गन्ना खरीद प्रकिया सम्बन्धित आवश्यक जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य प्रो. आलोक कुमार सिंह ने महाविद्यालय के बाहर ऐसे शैक्षिक भ्रमण से कृषि आधारित महत्वपूर्ण अनुभव प्राप्त करने का सुझाव दिया। संकाय प्रभारी डॉ. नवीन विक्रम सिंह ने विद्यार्थियों को कृषि आधारित रोजगार पर विचार करने के लिए सुझाव दिए। यह शैक्षणिक भ्रमण संकाय के कार्यक्रम प्रभारी डॉ. अरविंद प्रताप सिंह व सहायक प्राध्यापक डॉ. अंशुमान सिंह के द्वारा कराया गया। इसके अन्तर्गत आकांक्षा श्रद्धा खुशबू बिन्नी राज कौशलेंद्र अगम वैभव सौरभ ऋषि आकाश अमन विपिन हरिहर सहित 115 छात्र/ छात्राओं ने प्रतिभाग किया।