प्रज्ञा एकेडमी ने धूमधाम से मनाया ऋतु रंग कार्यकम

 

प्रज्ञा एकेडमी ने धूमधाम से मनाया ऋतु रंग कार्यकम

न्यू गीतांजलि टाइम्स सुल्तानपुर। -कुड़वार कस्बे के प्रज्ञा एकेडमी विद्यालय का वार्षिकोत्सव रविवार को बड़े धूमधाम हर्षोल्लास से मनाया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अमेठी जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला के मालिक राजेश अग्रहरि ने दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की। उन्होंने कहा कि अपने अध्ययन काल में कड़ी मेहनत करें। इसी से वह अपने आने वाले भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। प्रज्ञा एकेडमी के बच्चों ने मां सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्वागत,राजस्थानी गीत,राम दरबार, होली डांस, नारी सशक्ति करण नशा मुक्ति, चाइल्ड लेबर,आर्मी डांस आदि गीतों की मन मोहक प्रस्तुति दी। प्रबंधक दयाराम अग्रहरि जौहरी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान ही क्षेत्र समाज देश के उत्थान में जुटे लोगों को उनकी विशेष उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल एस एन उपाध्याय ने वर्षभर विद्यालय में आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। डॉ सुधाकर सिंह ने दिलाया संकल्प..ऋतु रंग वार्षिकोत्सव समारोह में रविवार शाम कुड़वार कस्बा के प्रज्ञा एकेडमी नर्सरी स्कूल पहुंचे वरिष्ठ बालरोग विशेषज्ञ डॉ सुधाकर सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आज हम सभी पढ़ लिख रहे हैं लेकिन हमारी व्यवस्थाएं सही नहीं हो रही हैं। पहले जो परिवार एक होता चला आ रहा था वह आज टूट बिखर रहा है। ज्यादातर पढ़ें लिखे लोग अपने माता पिता को अपने पास नहीं रख पा रहे हैं। इस पर चिंतन करने की आवश्यकता है। मंहगाई की बात करने वाले शादियों में करते हैं दिखावा.. इस दौरान डॉ सुधाकर सिंह ने कहा कि लोग महंगाई की बात तो करते हैं लेकिन शादियों में कुछ नया हर साल करते रहते हैं।थालियों की कीमतें निरंतर बढ़ती जा रही है। लोग दिखावा के लिए भव्यता दिखावा बढ़ा रहे हैं। लोगों के भीतर दूसरों के प्रति आज उदारता कम हो रही है, आज हमें सावधान रहना है। हमें बेटियों की शादियों में भोजन नहीं करना चाहिए।उन्होंने सीता,द्रौपदी का जिक्र करते हुए कहा कि बेटियों की शादियां हमें दिन में करनी होगी। आज परम्परा बदलने की आवश्यकता है। ऋतु रंग वार्षिकोत्सव समारोह में पहुंचे डॉ ऐ के सिंह ने कहा कि प्रज्ञा एकेडमी में 22जनवरी को भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में गाए जा रहे भजन चल रहे हैं यह सुनकर मेरा मन गदगद हो उठा। आजादी के इतने दिन बीतने के बावजूद भी आज हम सामाजिक समरसता में उलझे हुए हैं। उसे ठीक करने की आवश्यकता है।आज हमें पंच प्रण लेने की जरूरत है। स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ पर जोर देते हुए डॉ एके सिंह ने कहा कि सप्ताह में कम से कम एक दिन हमें स्वदेशी,स्वभाषा,स्वभूषा को अपनाना चाहिए। अपनी व्यवस्थाओं पर पीछे लौटकर आने की आवश्यकता है। बीजेपी नेता आलोक आर्या ने कहा कि राष्ट्र का निर्माण सपनों के तानों बानों से नहीं लहू और लोहे से होता है। कुड़वार ग्राम प्रधान राज कुमार यादव ने सभी विशिष्ट अतिथियों का अभिनंदन व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दयाराम अग्रहरि जौहरी व क्षेत्र वासियों का पहले सपना था कि हमारे कुड़वार में एक ऐसा स्कूल खुले जो ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा कम से कम कम खर्च में मिल सके।आज यह सपना प्रज्ञा एकेडमी ने साकार किया है। कुड़वार में अपने खर्चे से बनवाएंगे पक्का स्नान घाट-शिव कुमार सिंह.. रविवार को ऋतु रंग वार्षिकोत्सव समारोह में कुड़वार के प्रज्ञा एकेडमी नर्सरी स्कूल पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व बल्दीराय ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह ने प्रज्ञा एकेडमी परिवार को धन्यवाद देते हुए कहा कि कुड़वार में काफी दिनों से मांग है कि आदि गंगा मां गोमती एक पक्का स्नान घाट नहीं है।उन्होंने कहा कि मुझे यह नहीं मालूम कि मैं सरकारी कोष से यह कर पाऊंगा कि नहीं लेकिन मैं आज प्रण लेता हूं कि मैं अपने निजी खर्चे से प्रज्ञा एकेडमी नर्सरी स्कूल के प्रबंधक दयाराम अग्रहरि जौहरी के नेतृत्व में नये स्नान घाट का निर्माण अवश्य पूरा करुंगा। उन्होंने बताया कि जिस दिन प्रज्ञा एकेडमी नर्सरी स्कूल की नींव मैंने रखी थी उसी दिन मैंने तीन स्कूल की नींव रखी थी जिसमें दो स्कूल फलफूल रहे हैं। देखकर मुझे बहुत खुशी होती है। गोमती मित्र मंडल के मदन सिंह ने कहा कि मुझे यहां पहुंचकर बहुत अच्छा लग रहा है।देश व समाज के निर्माण की सकारात्मक चर्चा हो रही है।हमारा आपका दायित्व है कि देश व समाज के लिए कुछ कर सकें। उन्होंने कहा कि मेरा लगाव आदि गंगा मां गोमती से है। मैं हमेशा चाहता हूं कि मां गोमती के प्रति निरंतर अच्छा कार्य होता रहे। कुड़वार में पक्का स्नान घाट बनने से हमारा बारह घाटों पर संध्या आरती का पूरा हो जाएगा। हमें पर्यावरण के प्रति सजग रहने की जरूरत है नहीं तो आने वाले दिनों में गोमती का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आप यदि आदि गंगा मां गोमती को यदि स्वच्छ निर्मल नहीं कर सकते हैं तो कृपया गंदा करने की कोशिश न करें। इस दौरान गायत्री परिवार गोमती मित्र मंडल अंकुरण फाउंडेशन अपराध निरोधक समिति रोटरी क्लब आलोक आर्या धन गुरुदेव लंगर सुरेंद्र यादव राजेश मसाला शिव कुमार सिंह डॉ सुधाकर सिंह डॉ एके सिंह मदन सिंह आदि कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


 


 

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post