शीतला सहाय मिश्रा
न्यू गीतांजलि टाइम्स सुल्तानपुर। - स्वर्गीय ईश्वर चन्द्र मिश्र की स्मृति में विगत सात वर्षो से बाबा पुजारी धाम ग्राम रायपुर सरतेजपुर, सुल्तानपुर में लम्बी कूद और दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष 14 मार्च को होता आ रहा है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 14 मार्च 2024 को मेले एवं खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ जिसमें जूनियर 10 वर्ष की लम्बी कूद में संजय युवराज व पुनीत ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही जूनियर 15 वर्ष की लम्बी कूद में आदर्श, राज वर्मा व सत्यम ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर लम्बी कूद में अंकित, रवि किशन व प्रिंस वर्मा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर दौड़ मे रूपेश, अंकित व विवेक ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण समारोह में खिलाड़ियों को नकद सम्मान राशि, मेडल,पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं हिंदू वाहिनी संघ पदाधिकारी शीतला सहाय मिश्र ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में होने के बाद भी युवाओं में प्रतिभा की कमी नही हैं। यदि ग्रामीण युवाओं को खेल के प्रति सही मार्गदर्शन मिले तो उनका भी भविष्य संवर जाएगा जिससे खिलाड़ी अपने कैरियर के प्रति जागरूक हो और उनका
मानसिक व सामाजिक विकास हो सके। उसके उपरांत स्पेक्ट्रम ग्रुप के एच आर मैनेजर अनूप कुमार मिश्र ने खिलाड़ियों को पुरस्कार भेंटकर उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिधि के अतिरिक्त समारोह में अवधेश सिंह हिन्दू वाहिनी संघ संजय मिश्र जिलाध्यक्ष हिन्दू वाहिनी गौरक्षा मुन्ना मिश्रा हरिदत्त तिवारी रघुवंश मिश्रा बब्बन तिवारी त्रिलोकी नाथ मिश्रा विनोद मिश्रा कक्कू एवं देवी प्रसाद मिश्रा उपस्थित रहें। पुजारी मेला कमेटी से प्रमुख हरि सहाय मिश्रा प्रदीप मिश्रा आशीष मिश्रा शैलेष मिश्रा अनुपम मिश्रा एवं सन्तोष मिश्रा ने कार्यक्रम को बनाने हेतु अपना पूर्ण योगदान दिया। अंपायर की भूमिका निभाते हुए शुभम सुधांशु अंकित सौरभ एवं पुजेश ने समारोह का सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया। इस सम्पूर्ण समारोह का यू ट्यूब पर लाइव प्रसारण के लिए रितिक मिश्र पुत्र सत्य प्रकाश मिश्र के द्वारा कई चैनल और विभिन्न प्रांतों में इसका लाइव प्रसारण किया गया। इसकी सम्पूर्ण जानकारी आप It's VloggerRitik पर प्राप्त कर सकते हैं