लोकसभा की लड़ाई में निभाएंगे अहम भूमिका
न्यू गीतांजलि टाइम्स सुल्तानपुर। शुक्रवार को युवा कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक जिला अध्यक्ष विपिन कनौजिया की अध्यक्षता व जिला उपाध्यक्ष मानस तिवारी की मौजूदगी में जिला कांग्रेस कमेटी के सभागार में संपन्न हुई । युवा कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियो ने यहां संगठन के बिस्तार पर चर्चा की और बूथ स्तर तक युवा कांग्रेस का संगठन खड़ा करने की दिशा में अहम निर्णय लिए। बैठक मे युवा कॉंग्रेस के प्रदेश सचिव मोहित तिवारी भी उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष विपिन कनौजिया ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव के पूर्व युवक कांग्रेस के नवनिर्वाचित संगठन पर ब्लॉक व ग्राम सभा स्तर पर खड़ा करने की चुनौती है संगठन के सभी पदाधिकारियो के सहयोग से ब्लॉक व ग्राम सभा स्तर पर पखवाड़े भर में मजबूत संगठन खड़ा किया जाना है । आज बेरोजगारी पेपर लीक युवाओं का अंधेरे में धकेला जा रहा भविष्य वर्तमान मोदी की सरकार की गारंटी है । मोहित तिवारी ने कहा भाजपा की गारंटी के तहत देश में प्रदेश में महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी बदहाल स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था पेपर लीक सबके सामने आए हैं । महिलाओं पर अत्याचार से अखबार रंगे हुए हैं हर और अराजकता का माहौल है सरकार अपनी नाकामी और बदहाली छिपाने के लिए तरह-तरह के हटकांडे अपना रही है । संतोष वर्मा ने कहा प्रदेश में नफरत का माहौल चरम पर है फर्जी गारंटी के नाम पर लोकसभा में वोट लेने की कुटिल चाल चली जा रही है । इलेक्टोरल बांड के नाम पर चंदा लेकर लोगों को धंधा दिया गया है लोगों को प्रोटेक्शन दिया गया है यह पीएम मोदी का भ्रष्टाचारी गुजरात मॉडल है । जिसे इलेक्ट्रॉरल बांड के नाम पर पूरे देश में लागू कर हजारों करोड़ का चंदा लिया गया है । युवा कांग्रेस हर मुद्दे को जनता के सामने लेकर जाएगी । बैठक में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष मानस तिवारी, लंभुआ विधानसभा अध्यक्ष संतोष वर्मा, सुल्तानपुर विधानसभा अध्यक्ष सूरज मिश्रा आदर्श शुक्ला जयसिंहपुर अध्यक्ष सत्यम तिवारी ऋषभ पाठक देवेश शुक्ला समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे ।