राष्ट्रीय आविष्कार अभियान और विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

 

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान और विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

जरवल बहराइच। खंड शिक्षा अधिकारी जरवल अरविंद सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान और ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपजिला अधिकारी कैसरगंज पंकज कुमार दीक्षित और विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी जरवल  अमन वर्मा आईपीएल सुगर मिल के जीएम टी.एस राणा तथा रूपेन्द्र कुमार गौड़ पुलिस उपाधीक्षक कैसरगंज रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और पूजन अर्चन करके किया गया।कार्यक्रम में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्साह से प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम की सजावट को देखकर सभी अधिकारी गण और अभिभावक गण बहुत  खुश मुद्रा में नजर आए। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने उक्त कार्यक्रम की बहुत सराहना की और खंड शिक्षा अधिकारी जरवल  अरविंद सिंह को सफल और भव्य कार्यक्रम के लिए बधाई दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम पंकज कुमार दीक्षित ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों के विकास में सहायता मिलती है। बच्चे एक दूसरे से जुड़ते हैं और प्रतिस्पर्धा करते हैं। बच्चों में उत्साह और सकारात्मक दृष्टिकोण देखने को मिलती है। विशिष्ट अतिथि ने बच्चों को एक दूसरे से मिलकर और समाज के मुख्य धारा से जुड़ने के लिए कहा । उन्होंने कहा कि यही बच्चे आगे चलकर देश के उज्जवल भविष्य का निर्माण करेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी जरवल अरविंद सिंह ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया और कहा कि पूर्ण निष्ठा लगन और ईमानदारी से अपने कार्य को करना चाहिए। समाज के विकास के लिए निष्ठा और ईमानदारी सबसे आवश्यक तत्व है । बच्चे न सिर्फ अपने परिवार का विकास करते हैं उनके द्वारा समाज में एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया जाता है । सच्चाई के मार्ग पर चलकर ही सफलता प्राप्त की जा सकती है।मुख्य अतिथि ने विजेता बच्चों में मोहम्मद फरमान शहरीन बानो क्षमा मिश्रा अमन कुमार प्रियंका विशाल रामू सौरभ रोशनी और राधिका को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इनके अतिरिक्त 100 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कुल 395 बच्चों ने नामांकन कराया था।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post