राम बरन महाविद्यालय में आज 340 छात्रों को वितरित किया जाएगा टैबलेट
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। राम बरन महाविद्यालय विभारपुर, जयसिंहपुर में बुधवार को मुख्यमंत्री की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत 340 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन टैबलेट वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र सिंह ‘वत्स’ होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रबंधक अजय कुमार सिंह करेंगे। राम बरन महाविद्यालय के प्रशासक संजय सिंह ने बताया कि बुधवार को प्रबंधक अजय कुमार सिंह जी का 63वां जन्मदिन भी है। उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में कॉलेज परिसर में पौधरोपण भी किया जाएगा। इनसेट राज्य सूचना आयुक्त का आगमन आज सुलतानपुर। राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र प्रताप सिंह आज सुबह 09.00 सूचना आयोग लखनऊ से चलकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होते हुए सेमरी टोलप्लाजा से सीधे रामबरन स्नातकोत्तर महाविद्यालय पहुंचेंगे। कॉलेज में आयोजित स्मार्टफोन टैबलेट वितरण कार्यक्रम छात्र-छात्राओं को वितरित करेंगे। कार्यक्रम समापन के बाद सुलतानपुर से सीधे लखनऊ के लिए रवाना होंगे। उक्त जानकारी राम बरन स्नातकोत्तर महाविद्यालय विभारपुर जयसिंहपुर के प्रशासक संजय सिंह दी है।