जन्मदिन मनाओ वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ के तहत पत्रकार का मनाया गया जन्मदिन

जन्मदिन मनाओ वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ के तहत पत्रकार का मनाया गया जन्मदिन


सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्सबल्दीराय तहसील अंतर्गत पत्रकार रूपेश द्विवेदी का जन्मदिन मनाओ, पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ के तत्वधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय के प्रांगण में पौधरोपण कर मनाया गया। बल्दीराय थाना के पारा बाजार चौंकी इंचार्ज चन्द्रशेखर ने अपील की कि जन्मदिन के मौके पर सभी को वातावरण को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए । चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर रमेश ने कहा कि पौधा लगाने के बाद उसका ध्यान बच्चों की तरह रखेंगे तभी वह बड़े हो पाएंगे और वातावरण में रहने वाले जीवों  के लिए वरदान साबित होंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बल्दीराय के डॉ रश्मी कांत यादव ने कहा पेड़ हमें सांस लेने के लिए ताज़ी हवा ,खाने के लिए भोजन और धूप तथा बारिश से आश्रय मतलब छाया देते हैं। इसके अलावा, बाजार में कई दवाइयाँ हैं जो पेड़ों के अर्क से बनी हैं। कांस्टेबल रवि शंकर मौर्या ने कहा कि बेहतर है कि फलदार और छायादार पेड़ लगाए जाएं, जिनकी छांव में लोग बैठ सकें और फल खा सकें। ने बरसात के मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाने का लोगों से आग्रह किया क्योंकि बरसात के मौसम में पौधे अधिक पनपते है। सहाई एस पी सेवा संस्थान के द्वारा संचालित संविधान जागरुकता मंच के जग ध्यान यादव धनंजय चौहान बब्बन वर्मा पत्रकार धर्मेद्र कुमार शुक्ला पवन कुमार राजदेव यादव राजेश कुमार साहू आदि सम्मानित गण उपस्थित रहे 

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post