राज्य मंत्री उ प्र सरकार मनीष गुप्ता के जन्म दिवस पर उनके हाथों लांच हुआ नमो इंडिया 9 चैनल

राज्य मंत्री उ प्र सरकार मनीष गुप्ता के जन्म दिवस पर उनके हाथों लांच हुआ नमो इंडिया 9 चैनल


लखनऊ। पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय प्रभारी डी पी गुप्ता एडवोकेट के चैनल नमो इंडिया 9 की लांचिग राज्य मंत्री मनीष गुप्ता उपाध्यक्ष उ प्र व्यापारी कल्याण बोर्ड के जन्मदिवस के कार्यक्रम के दौरान उनके कैम्प कार्यालय हजरतगंज लखनऊ में सैकड़ो गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में हुआ। सभी ने चैनल के उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस अवसर राज्य मंत्री मनीष गुप्ता ने वरिष्ठ पत्रकार डी पी गुप्ता द्वारा रचित किताब‌ जर्निलिस्म इज नाट ए प्रोफेशन आर ए ट्रेड, इट इज ए फाइट फार ट्रुथ अर्थात पत्रकारिता कोई व्यापार या व्यवसाय नही है बल्कि ये सत्य के लिए एक संघर्ष है, की सराहना करते हुए कहा कि ये किताब अपने आप में अद्भुत है। इसमें हर क्षेत्र से सम्बन्धित तथ्य हैं जो एक जागरूक नागरिक को जानना अति आवाश्यक है। इस अवसर पर रतन गुप्ता जिला अध्यक्ष भाजपा पिछड़ा मोर्चा आजमगढ़ ने कहा कि एडवोकेट डी पी गुप्ता एक क्रांतिकारी पत्रकार हैं, जो अपनी कलम से समाज में बदलाव लाने में सक्षम हैं। ये बहुत ही हर्ष की बात है कि आज इनका चैनल नमो इंडिया 9 लांच हुआ है। निश्चित ही ये चैनल उनके क्रांतिकारी लेख की तरह आम जनता को नित नई सूचनाओं से अवगत कराते हुए सकारात्मक सामाजिक बदलाव हेतु एक जनआंदोलन का कारण बनेगा। अंत में डी पी गुप्ता एडवोकेट ने राज्यमंत्री उ प्र सरकार मनीष गुप्ता सहित सभी उपस्थित महानुभावों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि निश्चित ही नमो इंडिया 9 चैनल सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा। ये सत्य है कि आज के दौर में मीडिया की गुणवत्ता में ह्रास हुआ है परंतु समाज में योग्य पत्रकारों की कमी नहीं है। पत्रकारिता का गौरव और प्रतिष्ठा इन्हीं ईमानदार पत्रकारों के कंधों पर टिकी हुई है। देश के आठ प्रदेशों में फैली हमारी संस्था पत्रकार एकता संघ निरंतर ईमानदार पत्रकारों को बढ़ावा देने के साथ साथ उनको संरक्षण प्रदान करती चली  रही है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post