इसौली विधायक ताहिर खान के सुपुत्र मो. नोमान ने किया पौध रोपण
सुल्तानपुर। विधान सभा इसौली के ब्लॉक दुबेपुर ग्राम पंचायत उघरपुर में महेशर गंज बाज़ार के पास स्थित खेल मेदान में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पौध रोपण में विधायक इसौली ताहिर खान के सुपुत्र नोमान खान शामिल हुए और पौधरोपण किया।इस पौधरोपण में विधानसभा अध्यक्ष स्वामी नाथ यादव बी डी ओ दुबेपुर रोज़गार सेवक राम बहादुर प्रधान राम दुलारे लाल चंद और कई कर्मचारी मौजूद रहे।
Tags
राज्य