देवशयनी एकादशी के अवसर पर हुई पारिजात जी की महाआरती
सुल्तानपुर। जिला उद्योग केंद्र परिसर में स्थित पारिजात धाम पर देवशयनी एकादशी के अवसर पर संपूर्ण मंदिर परिसर को भक्तों ने दीपक जलाकर जग मग किया। और श्री कल्पवृक्ष भगवान की महाआरती उतारी गई। आरती के मुख्य यजमान के रुप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री कौतुक जी ने बड़े दीपक से महाआरती की महाआरती का आयोजन प्रत्येक एकादशी को कल्पवृक्ष सेवा समिति द्वारा किया जाता है महाआरती में अंकित श्रीवास्तव राकेश सिंह विकास चौरसिया सत्यम चौरसिया आशीष चतुर्वेदी शनि मिश्रा अनिल सिंह दुर्गेश गुप्ता लक्की विनय सिंह शुभेंद्र वीर तेजस अशुतोष सत्यम सिंह नितेश आदि सदस्य सैकड़ो श्रद्धालु शामिल रहें।
Tags
धार्मिक