रसायन शास्त्र विभाग द्वारा किया गया पौधरोपण
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा दिन गुरूवार को पौधारोपण किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम में एमएससी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉक्टर आलोक कुमार वर्मा ने छात्र -छात्राओं को पेड़ -पौधों को लगाने एवं सदैव सुरक्षित रखने के लिए ट्री गार्ड का उपयोग करने के लिए कहा। इन्होंने बताया कि पौधों को लगाने के साथ साथ इनको सुरक्षित करना भी हमारी जिम्मेदारी है । इस अवसर पर रसायन विभाग के प्राध्यापक गण डॉक्टर अवधेश प्रताप सिंह शशांक सिंह परिहार अंकुर सिंह अमन सिंह आनंद श्रीवास्तव व विजेता सिंह आदि उपस्थित रहे ।