के वि ओल्ड कैंट ने जीता क्रिकेट प्रतियोगिता

के वि ओल्ड कैंट ने जीता क्रिकेट प्रतियोगिता


पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अमहट सुल्तानपुर में चल रही थी तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता

सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अमहट सुलतानपुर में चल रही 53वीं संभाग स्तरीय तीन दिवसीय U-14/17 क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे (अंतिम दिन) भी खिलाड़ियों के बीच अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। U-14 में तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में केवि. ओल्डकैंट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केवि. न्यूकैंट को 22 रनो से मात दी। U-17 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में केवि एएफएस गोरखपुर और केवि अमहट के बीच हुए रोचक मुकाबले में केवि ए. एफ. एस. गोरखपुर ने केवि अमहट को 38 रनो के भारी अंतर से हराते हुए फाइनल मुकाबले के लिए अपनी जगह पक्की की। U-17 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में केवि ओल्डकैंट प्रयागराज का मुकाबला केवि न्यूकैंट सिफ्ट-2 प्रयागराज से हुआ । इस मुकाबले में केवि ओल्डकैंट के प्रियांसु की 20 गेंद पर 51 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने एकतरफा मुकाबले में केवि न्यूकैंट सिफ्ट-2 को 24 रनों से पराजित करते हुए फाइनल मुकाबले में जगह पक्की की। एक अन्य तीसरे स्थान के मुकाबले में केवि अमहट ने केवि न्यूकैंट सिफ्ट-2 प्रयागराज को 10 विकेट से रौंद दिया। U-17 फाइनल मुकाबले में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केवि ओल्डकैंट प्रयागराज ने केवि ए.एफ. एस गोरखपुर को जीत के लिए 111 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए केवि ए.एफ. एस गोरखपुर की टीम मात्र 85 रन ही बना सकी और केवि ओल्डकैंट 25 रनों से मुकाबला जीतने में सफल रही। इस प्रकार के. वी. ओल्ड कैंट प्रतियोगिता की विजेता टीम रही। विजेताओं को पुरस्कार वितरित करते हुए शुभ कामना संदेश के साथ प्राचार्य गौरव द्विवेदी द्वारा इस तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का औपचारिक समापन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन केंद्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में वाराणसी संभाग का प्रतिनिधित्व करेगी।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post