अमीना बानों ताइक्वांडो एकेडमी के खिलाड़ियों ने प्रदेश में किया सुल्तानपुर का नाम रौशन

अमीना बानों ताइक्वांडो एकेडमी के खिलाड़ियों ने प्रदेश में किया सुल्तानपुर का नाम रौशन


ताइक्वांडो एकेडमी की अध्यक्षा अमीना बानों की मेहनत ला रही है रंग

सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्सअमीना बानो ताइक्वांडो एकेडमी पुलिस लाइन करौंदिया सुलतानपुर की अध्यक्षा अमीना बानो ने बताया की लखनऊ में आयोजित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में  11 से 14 जुलाई तक हुई हुई ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सुल्तानपुर से 22 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें ताइक्वांडो एकेडमी  के 18 बच्चे विजई रहे 10 बच्चों ने स्वर्ण पदक तथा दो बच्चों ने रजत पदक और 6 बच्चों ने कांस्य  पदक हासिल कर जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया। अमीना बानो ताइक्वांडो एकेडमी सुल्तानपुर जिले का नाम पूरे देश में रोशन कर रहा है स्वर्ण पदक विजेता आयत शाह प्रतीक सिंह प्रियांशु तिवारी साक्षी कुशवाहा आदित्य सोनकर राजनंदनी सोनकर अदलान शाह सनक त्रिपाठी मेधा त्रिपाठी, आव राज श्रीवास्तव जबकि रजत पदक विजेता प्रज्वल यादव यथार्थ राज बोध तथा कांस्य से पदक विजेता वान्या श्रीवास्तव मान्यता अनुकल्प यादव शगुन सोनकर अनंत वर्मा दिव्यांशु गौतम रहे इस अवसर पर सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएट राजकुमार जी ने बच्चों को मेडल पहनाकर उज्जवल भविष्य की कामना की जिले में ऐसे ही माता-पिता अपने बच्चों को देखकर अपने आप को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं यही नहीं यह खबर पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन चुकी है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post