आपसी सौहार्द के साथ मनाएं त्यौहार विधायक ताहिर खान

आपसी सौहार्द के साथ मनाएं त्यौहार विधायक ताहिर खान


देर शाम तक जारी रहा क्षेत्र भ्रमण

सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स  इसौली विधानसभा क्षेत्र में दसवीं मोहर्रम के दिन ताजिया के जुलूस में अमल कायम रहा और शासन प्रशासन ने राहत की सांस ली । अकीदत पसंदो में कहीं-कहीं पर शरबत और खाने के स्टॉल लगे हुए दिखाई दिए। वहीं कुछ लोग रोजा रखकर इबादत करते हुए नजर आए। संवेदनशील इलाकों में शासन प्रशासन की मुस्तैदी देखने को मिली। इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए दर्जनों गांवो का भ्रमण कर आम जनमानस से आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की । उन्होंने बताया कि कोई भी धर्म हो त्यौहार हमारे देश में रहने वाले हर इंसान को इंसानियत और आपसी सौहार्द से मानने को कहता है। किसी भी धर्म में हिंसा की कोई जगह नहीं है। भ्रमण के दौरान विकासखंड बल्दीराय के गौरा बरामऊ के सुप्रसिद्ध कृषक सुहेल आलम के बाग के आम का जायका भी चखा। सुहेल आलम ने इस मौके पर कलम द्वारा रोहित अपने गृह वाटिका  की नाशपाती का फल गुच्छ देकर विधायक को सम्मानित किया । इसके बाद लखनऊ के अवध ग्राम शिल्प में लगे प्रदर्शनी में लोकप्रियता पाने वाले दो आम के किस्मो के बारे में बताया कि मैंने कलाम के द्वारा रहमान पसंद जो कलर दार गूदा टाइट रूम टेंपरेचर में कई दिनों तक रहने वाला और दूसरा किस्म गुच्छे में खुशबू दार चूस कर खाने वाला स्वादिष्ट है। साथ ही साथ विधायक ने जन समस्याओं से रूबरू होते हुए गांव मे जल निकासी के लिए एवं तालाब के जीरो जीर्णोद्धार के लिए बीडीओ बल्दीराय से बात कर समस्या से अवगत कराया। साथ ही साथ निजी नल कूप में लो वोल्टेज की समस्या से एसडीओ विद्युत बल्दीराय से बात कर निस्तारण की बात कही। इस मौके पर क्षेत्र के गण मान व्यक्तियों के साथ सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post