पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित बयान से नाराज हुए कांग्रेस के मीडिया कोआर्डिनेटर

पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित बयान से नाराज हुए कांग्रेस के मीडिया कोआर्डिनेटर


पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की उठाई मांग

सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स बीजेपी आईटीसेल के प्रमुख ने कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्रियों के खिलाफ अमर्यादित बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया कोआर्डिनेटर राजेश तिवारी ने ऑनलाइन शिकायत व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है। राजेश तिवारी ने कहा कि पूर्व प्रधान मंत्री स्व. इंदिरा गांधी और स्व. राजीव गाँधी का बलिदान इस देश की एकता और अखंडता के लिए हुआ है। वो लोग देश के लिए शहीद हुए हैं। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनक बलिदान हमेशा उच्चकोटि का माना जाएगा। हमे उनके ऊपर गर्व है। अमित मालवीय ने बहुत ही सतहा बयान दिया कि उनकी हत्या निजी कारणों से हुई है। यह बयान अत्यंत घृणित है और शहीदों का अपमान ही नहीं बल्कि पूरे देश का अपमान हैं। हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते। उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की माँग की है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post