450 जरूरतमंदों को संस्था ने कराया भोजन

450 जरूरतमंदों को संस्था ने कराया भोजन


राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के तत्वावधान में जारी है समाज सेवा

सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्सजिले की अग्रणी सामाजिक सेवा में मिसाल पेश करने वाला संगठन राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ द्वारा निःशुल्क भोजन वितरण के साप्ताहिक कार्यक्रम में दूर- दराज से आये मरीजो और उनकी देख रेख कर रहे तीमारदारों ,यात्रा के दौरान शुद्ध ताजा भोजन न मिलने कि वजह से भूखें यात्रियों तथा जरूरतमन्दों के लिए बरदान साबित हो रही। स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं जिला चिकित्सालय और रेलवे स्टेशन परिसर में निःशुल्क भोजन वितरण का सिलसिला लगातार जारी है।राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद खान के संयोजन में बृहस्पतिवार को देर रात जिले के डिप्टी सी एम ओ डॉ लालजी ने भोजन की थाली देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उनके साथ जिला अस्पताल में कार्यरत फिजीशियन डॉ अविनाश गुप्ता भी रहे।डिप्टी सी एम ओ डॉ लालजी ने कहा जरूरतमन्दों को स्वादिष्ट एव गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क भोजन की व्यवस्था करना बहुत ही सराहनीय कार्य है।निःस्वर्थ एव निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराना मानवता के लिए मिसाल है।लोगो को ऐसे पुनीत कार्य मे बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।उधर रेलवे स्टेशन पर सीनियर टिकट निरीक्षक अमन सिंह ने भूखे यात्रियों और जरूरतमन्दों निःशुल्क भोजन वितरण कार्य का शुभारंभ किया।राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के मार्गदर्शक निज़ाम खान ने बताया कि भोजन के मेन्यू में अरहर की दाल सब्जी रोटी और चावल शामिल रहा उमस भरी गर्मी में कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास से 450 भोजन की थाली तैयार की गयी थी।मेडिकल कालेज में 300 रेलवे स्टेशन पर 150 कुल 450 जरूरतमन्दों की भूख संघ ने मिटाई ।निःशुल्क भोजन वितरण संचालन कार्यक्रम के प्रमुख सहयोगियों में प्रदीप श्रीवास्तव, नफीसा बानों मोहम्मद नईम सुहेल सिद्दीकी डॉ शादाब खान सिंकन्दर वर्मा हाजी फैज उल्ला अंसारी सरदार गुरुप्रीत सिंह हाजी मुहम्मद मुजतबा अंसारी लईक अहमद मुहम्मद इश्तियाक राशिद खान राशिद वर्दी टेलर आसिफ आदिल हसन इंजीनियर दानिश खान सुफियान खान माता प्रसाद जायसवाल बैजनाथ प्रजापति इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post