अयोध्या मे उठी परशुराम चौक बनाने की मांग
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। परशुराम युवा वाहिनी मिशन परशुराम चौक रजि.संगठन ने राम वन पथ मार्ग पर पड़ने वाले चौराहा रिकाबगंज का नाम बदल कर परशुराम चौक करने की मांग रखी है। बताते चले कि संगठन सुल्तानपुर मे परशुराम चौक का डी एम आवास के पास जो राम वन पथ मार्ग पर है जिसका नगर पालिका ने बिल पास करके चौक का नामकरण कर दिया है। संगठन अयोध्या मे अपना कार्य 7 माह पूर्व संगठन का विस्तार शुरू किया है जिससे ब्राह्मण बंधुओ मे काफी उत्साह है। ब्राह्मण सदस्यों ने संगठन से जुड़ कर समाज हेतु कार्य करने की इच्छा जताई। संगठन के जिला उपाध्यक्ष उमंग तिवारी के नेतृव मे 15 जुलाई 2024 को नगर महापौर को ज्ञापन दिया । इस अवसर पर राज तिवारी आकाश पाण्डेय देवऋषि शुक्ला मयंक तिवारी देव तिवारी सुशील पाण्डेय सुमित दुबे करण दुबे आशुतोष पाण्डेय बीकापुर आदि मौजूद रहे।