राज्यस्तरीय कृषि विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में के एन आई के कृषि स्नातकों ने लहराया परचम
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। कमला नेहरू संस्थान के कृषि संकाय के बीएससी कृषि अंतिम वर्ष के छात्र व छात्राओं ने यूपी कैटेट - 2024 में बेहतर प्रदर्शन किया। यह जानकरी कृषि संकाय के प्राध्यापक डॉ नीरज सिंह नें दी है। इन्होंने बताया कि कृषि स्नातक के छात्र अंशुमान सिंह ने ए बी एम में प्रथम रैंक प्राप्त कर संस्थान का मान बढ़ाया । इसी तरह अन्य छात्र व छात्राओं के अन्तर्गत शीर्ष 100 में पांच छात्र व 10 छात्रों ने 500वीं रैंक तक अपना स्थान सुनिश्चित कर लिए। इस मौके पर संकाय के प्रभारी डॉक्टर नवीन विक्रम सिंह ने सभी चयनित छात्र व छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। संस्थान के प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह ने सभी चयनित विधार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि ये सभी विद्यार्थी अपने सपनों का पीछा किए और उन्हें पूरा किया जो अन्य हेतु प्रेरक का कार्य करेंगे। । इस मौके पर कृषि संकाय के समस्त प्राध्यापक इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर हर्ष की अनुभूति कर रहे हैं। इस उपलब्धि को हासिल करने में ऋषभ मिश्रा, हिमांशु सिंह, खुशी सिंह व प्रांजल राय आदि शामिल हैं।