हिंदू धर्म के भगवान श्री गणेश जिस लड्डू को अपने हाथ में लिए हैं उसी लड्डू पर सरकार वसूल रही है टैक्स
मांस मछली अंडा है टैक्स फ्री और प्रसाद वाली मिठाई पर सरकार ले रही है जीएसटी
सुलतानपुर । नमो इंडिया पत्रकार एकता संघ व मानवाधिकार संरक्षण संस्था के राष्ट्रीय प्रभारी डी पी गुप्ता एडवोकेट ने मांगलिक मिठाई लड्डू को अंडा मांस मछली की तरह जीएसटी के दायरे से बाहर करते हुए टैक्स फ्री करने हेतु वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन को एक मांग पत्र इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के माध्यम से भेजा है। इसके अलावा वित्तमंत्री को ईमेल भी भेजा गया है। विदित हो कि भारत की पारंपरिक धार्मिक मिठाई लड्डू जो कि भगवान गणेश भगवान कृष्ण व श्री हनुमान जी से जुड़ा है और देश भर के लाखों मंदिरों में प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है। इसी प्रकार भगवान राम कृष्ण शिव व मां दुर्गा के मंदिरों में पेड़ा को प्रसाद के रूप से चढ़ाया जाता है। हिंदू धर्म का जब से प्रादुर्भाव हुआ है तब से धार्मिक व मांगलिक मिठाई रही लड्डू पेड़े पर हिंदू धर्म का संरक्षण करने की सबसे ज्यादा वकालत करने वाली भाजपा सरकार द्वारा जीएसटी लगा कर पांच प्रतिशत टैक्स वसूला जा रहा है। यहां दुखद पहलू यह भी है कि जहां हिंदू मंदिरों में प्रसाद के रूप में चढ़ने वाली मिठाई लड्डू पेड़ा पर सरकार टैक्स वसूल रही है वहीं देश भर में मांस मछली अंडा को जीएसटी के दायरे से बाहर कर टैक्स फ्री किया हुआ है।