वृक्ष लगाना हम सभी का सर्वश्रेष्ठ धर्म- विधायक

बच्चों की तरह पौधों को संरक्षित करना हम सभी का लक्ष्य- सुरेंद्र कुमार तिवारी


सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स  विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरौसा में रिसोर्स रिकवरी सेंटर (आरआरसी सेंटर) पर सोमवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राज प्रसाद उपाध्याय तथा उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर विपिन द्विवेदी व पुलिस क्षेत्र अधिकारी प्रशांत सिंह ने आम एव नीम के पौध रोपण किया।  प्रदेश सरकार के आवाहन पर बरौंसा गांव में स्थित आरसी सेंटर पर मौजूद ग्राम वासियों व आवास के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि वृक्ष लगाना हम सभी का सर्वश्रेष्ठ धर्म है। बच्चों की तरह पौधों को संरक्षित करना हम सभी का लक्ष्य होना चाहिए। ग्राम प्रधान जगराम व ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेंद्र कुमार तिवारी ने विधायक  के नेतृत्व में गांव के आवास के लाभार्थियों को भी सैकड़ो की संख्या में फलदार एवं छायादार वृक्ष वितरित किए। इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान नंदकुमार शुक्ला पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश शुक्ला हुआ गांव के अन्य संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post