कांग्रेस राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर ने दुकानों पर लगाया मोहब्बत की दुकान का स्टीकर
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। यूपी सरकार द्वारा दुकानों पर जाति के स्टीकर लगाने के आदेश की कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर राजेश तिवारी ने कड़ी निंदा किया है। उन्होंने रविवार को लम्भुआ विधानसभा के हनुमानगंज बाजार में दुकानों पर मोहब्बत की दुकान का स्टीकर लगाया। उन्होंने कहा कि ये देश साझा संस्कृति का देश है। यहाँ कट्टरता का कोई स्थान नहीं है। प्रदेश सरकार का दुकानों पर जाति का स्टीकर लगाने का आदेश आपसी सद्भाव को कमजोर करने वाला है। माता वैष्णोदेवी और बाबा अमरनाथ में ज़्यादातर प्रबंधकर्ता मुसलमान भाई ही हैं। ज़्यादातर फूलों की दुकान इन्ही की है और भगवान न जाने कितने सालों से इसे हृदय से स्वीकार कर रहे हैं। राम लीला दुर्गा पूजा आदि धार्मिक आयोजनों में मुस्लिम समुदाय की बढ़-चढ़कर भागीदारी रहती है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी पहले ही कह चुके हैं कि मैं नफ़रत की बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोलने निकला हूँं। इस मौके पर ज़िला सचिव दीपक सोनी उमेश यादव जनेश्वर उपाध्याय महेश यादव रणजीत शुक्ला आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।