शहर कांग्रेस कमेटी ने मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे का कांग्रेसियों ने जन्मदिन मनाया। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शकील अंसारी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी समेत दर्जनों कांग्रेसियों ने जिला कार्यालय पर केक काटकर और एक दूसरे को मिठाई वितरण कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे का जन्मदिन धूमधाम से मना कर उनके दीर्घायु होने की कामना किया। इस अवसर पर कृष्ण कुमार मिश्रा विजयपथ गौतम नफीस फारुकी पवन मिश्रा कटावां ओम प्रकाश सिंह हौसला प्रसाद भीम योगेश सिंह अमोल बाजपेई तेज बहादुर पाठक विकास मिश्रा फिरोज अहमद रामचंद्र वीरेंद्र तिवारी प्रभात पाल समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।