पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर लंभुआ में हुई चोरी
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। पी०एम० श्री प्रा० वि० महमूदपुर वि.ख. लम्भुआ जनपद सुलतानपुर मे अज्ञात लोगों ने 20 जुलाई 24 की रात में विद्यालय के गेट का ताला तोड़कर विद्यालय में घुस गए और किचन की समस्त सामग्री उठा ले गए। अज्ञात लोगों द्वारा विद्यालय के 5 कमरों का ताला एवं कुण्डी काटकर उसमें भी रखा समान उठा ले गए। रसोईयो का दरवाजा तोड़ कर उसमे रखा समस्त सामान उठा ले गए। चोरों द्वारा विद्यालय प्रांगण में स्थित आँगनबाड़ी का भी समस्त सामान चोरी कर लिया गया। विद्यालय में चोरी की घटना हो जाने से भारी क्षति हुई है। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक योगेश नारायण पांडे ने लंभुआ थाने में लिखित रूप में शिकायत की। चोरी हुए सामान में विद्यालय में रखा दो गैस सिलेंडर चूल्हा सहित दो बड़े भगोने दो परात दो तसला 10 कुर्सी 40 गिलास और थाली एक कड़ाही एक बड़ी बाल्टी खाद्य सामग्री में तेल दाल चावल गेहूं और बच्चों की खेल सामग्री आदि और आंगनबाड़ी केंद्र के भी बच्चों के खाद्य सामग्री आदि है। इस संबंध में जब थाना अध्यक्ष लंभुआ से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि विद्यालय में चोरी हो जाने के संबंध में प्रधानाध्यापक द्वारा लिखित रूप में सूचना दी गई है। प्राप्त सूचना के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।