के एन आई में प्री पी-एच डी कोर्स वर्क का समापन समारोह सम्पन्न

के एन आई में प्री पी-एच डी कोर्स वर्क का समापन समारोह सम्पन्न


सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स के एन आई पी एस एस सुलतानपुर, के हिंदी विभाग द्वारा दिन बुधवार को सत्र 2022-23 के प्री पी-एच.डी. हिंदी कोर्स वर्क का समापन समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन के साथ अध्यक्ष हिंदी विभाग प्रो.राधेश्याम सिंह ने किया। शोधार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए इन्होंने कहा कि शोध और अनुसंधान से ही भविष्य का बेहतर भारत निर्मित होगा। इसलिए विवेक और वैज्ञानिकता से ही हमें अपना अनुसंधान करना होगा। इस अवसर पर  निदेशक आई.क्यू.ए.सी. प्रो. प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि छह माह के इस विशेष कार्यक्रम में शोध कार्य की जटिलताओं बारीकियों विभिन्न शोध प्राविधि अनुप्रयोग और शोध समस्या निर्धारण जैसी चुनौतियों और कठिनाइयों के प्रति शोधार्थियों में एक समझ विकसित करने का प्रयास किया जाता है।  प्रो. प्रतिमा सिंह ने अपने सम्बोधन में  कहा कि वैज्ञानिक और वस्तुनिष्ठता के साथ ही हम शोध का उद्देश्य पूर्ण कर सकते हैं। इस मौके पर अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रो.वी.पी. सिंह ने कहा कि कोर्स वर्क की कक्षाएँ शोधार्थी को वैज्ञानिक और शोधपरक दृष्टि प्रदान करती हैं। यही दृष्टि समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए जरूरी है। डा.पवन कुमार रावत ने कहा कि देश की समकालीन स्थिति व परिस्थिति तथा चुनौतियों को केन्द्र में रखते हुए हमें नवीन सामयिक और प्रासंगिक विषयों का चयन करना होगा। निष्कर्ष रूप में प्राप्त ये परिणाम निःसन्देह भारत और उसकी सभ्यता की बेहतरी के लिए सार्थक सिद्ध होगा। कार्यक्रम में प्रो. राधेश्याम सिंह प्रो.प्रतिमा सिंह प्रो.वी.पी.सिंह प्रो. प्रवीण कुमार सिंह डा.पवन कुमार रावत आदि उपस्थित रहे। शोधार्थियों ने इस अवसर पर अपने अनुभव व संस्मरण को भी साझा किया। समापन समारोह में भावना सूरज अच्युत अमित अमित कुमार संध्या वीणा आदित्य शैलेन्द्र सरोज जूही सिंह तथा आरती यादव आदि शोधार्थी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post