यह आम आदमी को राहत देने वाला बजट नहीं - ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि
बजट पर असिस्टेंट प्रोफेसर की प्रतिक्रिया
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी सरकार की तीसरी पारी का पहला बजट आम आदमी को राहत देने वाला नहीं है। इस बजट से न तो मंहगाई घटेगी न गरीबी । धनी लोग और धनी होंगे। यह सरकार पिछले दस सालों में शिक्षा और शोध पर कम खर्च करने वाली सरकार है। इस बजट में भी इस क्षेत्र में कोई उल्लेखनीय वृद्धि नहीं हुई है हालांकि उच्च शिक्षा लोन की योजना अच्छी है। इंटर्नशिप राशि देने की योजना भी बेहतरीन है । उन्होंने कहा कि बजट ने रिटेल इंवेस्टर्स को निराश किया है। नौकरीपेशा को भी कुछ खास हासिल नहीं हुआ है। किसानों की स्थिति सुधारने का भी कोई इंतजाम इस बजट में नहीं है। यह महिला युवा किसान और मजदूर वर्ग की स्थिति बदलने वाला बजट नहीं है। इन वर्गों के लिए जो योजनाएं लागू की गई हैं उनको अमली जामा पहनाना इस भ्रष्ट तंत्र में संभव ही नहीं है। यह देश में निजीकरण को बढ़ावा देकर ग्रामीण जनता को कमजोर करने वाला बजट है।