दूसरे का इंश्योरेंस करने वाली श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी हुई कुर्क
बकाया नही जमा करने पर एसडीएम सदर के आदेश पर सील हुआ दफ्तर
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। तहसील संग्रह विभाग द्वारा बकायेदारों की कुर्की/नीलामी में तेजी दिखाते हुए उपजिलाधिकारी सदर के आदेश पर तहसील संग्रह विभाग द्वारा वसूली में तेजी लाते हुए बकाया राशि न जमा करने वाले बकायेदारों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 23 जुलाई 2024 को एक और कुर्की की गई जिसमें उपभोक्ता फोरम की बकाया राशि -245000/ रूपए के एवज में गभड़िया स्थिति श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को कुर्क किया गया। कुर्की करने वाले संग्रह अमीन सत्यनारायण यादव भृगु देव तिवारी राजेश गुप्ता विनोद कुमार यादव सुशील यादव अविनव सिंह रहे मौजूद।
Tags
राज्य