कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच पीएम श्री विद्यालय अमहट में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता

कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच पीएम श्री विद्यालय अमहट में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता


सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अमहट, सुलतानपुर में चल रही तीन दिवसीय U-14/17 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली | U-14 में केंद्रीय विद्यालय ओल्ड कैंट प्रयागराज ने एकतरफा मुकाबले में केंद्रीय विद्यालय गाजीपुर को 39 रनों से हराया | एक अन्य मुकाबले में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अमहट, सुलतानपुर ने केंद्रीय विद्यालय न्यू कैंट द्वितीय पाली, प्रयागराज को 9 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज करते हुए U-14 प्रतियोगिता के फ़ाइनल में जगह बनाई | U-17 के पूल B के मैच में केंद्रीय विद्यालय न्यू कैंट प्रथम पाली, प्रयागराज ने केंद्रीय विद्यालय बी. एच. यू. द्वितीय पाली को चार रन से हराया | एक अन्य मैच में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अमहट, सुलतानपुर ने केंद्रीय विद्यालय बी. एच. यू. प्रथम पाली को 40 रनों से शिकस्त दी | पूल B के अंतिम मैच में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अमहट, सुलतानपुर ने केंद्रीय विद्यालय बी. एच. यू. द्वितीय पाली को 56 रनों से हराया | U-17 पूल A के मैच में केंद्रीय विद्यालय एयर फ़ोर्स गोरखपुर ने के. वि. FCI गोरखपुर को 19 रनों से मात दी | दूसरे मुकाबले में ओल्ड कैंट प्रयागराज ने FCI गोरखपुर को 5 विकेट हराया | U-14 के फ़ाइनल मुकाबले में केंद्रीय विद्यालय न्यू कैंट द्वितीय पाली, प्रयागराज ने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अमहट, सुलतानपुर को 23 रनों से हराकर चैम्पियनशिप अपने नाम की।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post