कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच पीएम श्री विद्यालय अमहट में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अमहट, सुलतानपुर में चल रही तीन दिवसीय U-14/17 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली | U-14 में केंद्रीय विद्यालय ओल्ड कैंट प्रयागराज ने एकतरफा मुकाबले में केंद्रीय विद्यालय गाजीपुर को 39 रनों से हराया | एक अन्य मुकाबले में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अमहट, सुलतानपुर ने केंद्रीय विद्यालय न्यू कैंट द्वितीय पाली, प्रयागराज को 9 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज करते हुए U-14 प्रतियोगिता के फ़ाइनल में जगह बनाई | U-17 के पूल B के मैच में केंद्रीय विद्यालय न्यू कैंट प्रथम पाली, प्रयागराज ने केंद्रीय विद्यालय बी. एच. यू. द्वितीय पाली को चार रन से हराया | एक अन्य मैच में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अमहट, सुलतानपुर ने केंद्रीय विद्यालय बी. एच. यू. प्रथम पाली को 40 रनों से शिकस्त दी | पूल B के अंतिम मैच में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अमहट, सुलतानपुर ने केंद्रीय विद्यालय बी. एच. यू. द्वितीय पाली को 56 रनों से हराया | U-17 पूल A के मैच में केंद्रीय विद्यालय एयर फ़ोर्स गोरखपुर ने के. वि. FCI गोरखपुर को 19 रनों से मात दी | दूसरे मुकाबले में ओल्ड कैंट प्रयागराज ने FCI गोरखपुर को 5 विकेट हराया | U-14 के फ़ाइनल मुकाबले में केंद्रीय विद्यालय न्यू कैंट द्वितीय पाली, प्रयागराज ने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अमहट, सुलतानपुर को 23 रनों से हराकर चैम्पियनशिप अपने नाम की।